उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर इन 4 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के चलते राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को चार दिन तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

आदेश के अनुसार, 22 जनवरी की रात से ही शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। 23 जनवरी को मतदान के दिन शराब की बिक्री पर रोक रहेगी और दुकानें शाम 5 बजे के बाद ही खुलेंगी। इसके साथ ही, मतदान के दिन सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   आज सुबह भूकंप के तेज झटके से हिली दिल्ली-एनसीआर

25 जनवरी को चुनावी मतगणना के चलते शराब की बिक्री पर रोक जारी रहेगी। इसके अलावा, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कुल 4 दिन की यह बंदी चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और शराब की बिक्री पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। देहरादून जिलाधिकारी ने आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440