हल्द्वानी में अफवाह से मचा हलचल, पुलिस की तत्परता से शांत हुई स्थिति, सीसीटीवी में सामने आया सच

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में रविवार रात उस समय हलचल मच गई जब बरेली रोड क्षेत्र में पशु-अवशेष मिलने की सूचना फैली। देखते ही देखते जानकारी आसपास के इलाकों में फैल गई और लोग मौके पर जुटने लगे। परिस्थितियों को संभालने के लिए पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि अवशेष किसी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि एक कुत्ते द्वारा खींचकर लाए गए थे। वीडियो में कुत्ता अवशेष को मुंह में दबाए गली से आता हुआ और पास के घर के सामने छोड़कर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि इस आधार पर आगे की जांच जारी है और मामले को पूर्ण रूप से स्पष्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: डीडीहाट में बेकाबू जेसीबी 20 मीटर खाई में गिरी, ऑपरेटर की मौत

इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंकने की घटना भी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए स्थिति को शांत किया और कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया। शहर में किसी भी तरह की अनहोनी से बचाव के लिए देर रात तक पुलिस और पीएसी का फ्लैग मार्च जारी रहा।

यह भी पढ़ें -   यूपी सीमा से सटे इलाकों में जांच तेज, दोहरी वोटर आईडी पर कसेगा शिकंजा

घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से संयम की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की शांति और सद्भावना सर्वोपरि है और किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पूरी घटना की तथ्यात्मक जांच हो रही है और गलत सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440