समाचार सच, हल्द्वानी। यूपी व दिल्ली में बाजार खोले जाने के सूचना आने से अब उत्तराखण्ड राज्य के भी व्यापारियों में अपने प्रतिष्ठानों को खुलवाने के लिये सरकार के ऊपर अपना दवाब बनाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में रविवार को प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की मुखानी-कुसमखेड़ा ग्रामीण इकाई के बैनर तले व्यापारियों ने कुसुमखेड़ा चौराहा पर घंटी-थाली बजाकर सोती राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से शीघ्र ही उनके बंद प्रतिष्ठानों को खोले जाने के साथ-साथ व्यापारियों को आर्थिक पैकेज दिये जाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि यूपी व दिल्ली सरकार ने बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिये है। लेकिन अभी तक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अभी तक व्यापारियों के हित में कोई आदेश जारी नहीं किये गये है। जिससे व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना था कि वर्तमान में राज्य में अब कोविड संक्रमितों की संख्या भी घट रही है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा व्यापारियों हित में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिससे उनकों मजबूरन उक्त आंदोलन का सहारा लेकर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है।
जिला सचिव पवन जोशी एवं ग्रामीण इकाई महामंत्री प्रताप जोशी कहना है कि विगत 15 माह से व्यापारी विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहा है। जिससे उनके समक्ष अब रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण की परिस्थितियों अनुकूल हो रही है ऐसे में अब सरकार को व्यापार पूर्ण रूप से खोल देने का आदेश जारी करना चाहिए। इस दौरान समस्त व्यापारियों ने एक स्वर में सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग करते हुए राज्य में व्यापारिक टैक्स, बिजली बिल, बैंक ऋण आदि में छूट दिलाये जाने की बात कही है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जिला सचिव पवन जोशी, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री प्रताप जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर मोलांकी, महिला उपाध्यक्ष भागीरथी जोशी, महिला सचिव मोनिका शर्मा, कोषाध्यक्ष निशांत वर्मा आदि व्यापारीगण शामिल थे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440