एस0एस0पी0 नैनीताल ने नन्हे मुन्ने छात्रों को पुरस्कार की दी सौगात, यातायात जागरूकता स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

खबर शेयर करें

S.S.P. Nainital gave prize to young students, announced result of traffic awareness slogan and painting competition

समाचार सच, हल्द्वानी। आगामी त्योहारों से पूर्व नन्हे मुन्ने बच्चों ने भरी विजयी मुस्कान। 33वीं सडक सुरक्षा सप्ताह 2023 को अधिक प्रभावी और जन-जन तक पहुंचाने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखते हुए दिनांकः 11.01.2023 से नैनीताल पुलिस फेसबुक पेज के माध्यम से ऑनलाइन स्लोगन व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 34 स्कूलों के 135 मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग किया और काफी ज्ञानवर्धक और दार्शिनिक पेन्टिंग व स्लोगन के माध्यम से अपने विचारों को साझा किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा आज शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी स्थित सभागार में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें पेन्टिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत बीयरशिवा स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा समीक्षा साही ने प्रथम स्थान, जानवी सती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंसप्रेशन स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा कविता लोहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता के अन्तर्गत सेंटपॉल स्कूल की यूकेजी की नन्हीं मुन्नी छात्रा निशिता लोहनी ने प्रथम स्थान, अर्डन प्रोगरेसिव स्कूल के कक्षा 4 के छात्र शक्ति सिंघ्वाल ने द्वितीय तथा मदर्स गैलोरी पब्लिक स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा आद्या शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों एवं परिजनों द्वारा यातायात नियमों के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए दिए गए इस अभिन्न योगदान हेतु आभार प्रकट किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने की अपेक्षा की गई। साथ ही सभी को आगामी होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं। सम्मान समारोह में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ जगदीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित, यातायात निरीक्षक राकेश माहरा, उ0नि0 यातायात नैनीताल मोहन सिंह डोभाल समेत स्कूलों के छात्र-छात्रा, शिक्षक एवं परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440