उत्तराखण्ड में दुखद हादसाः ट्रक की टक्कर से दंपती की दर्दनाक मौत, चालक फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। सोमवार की सुबह हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रुड़की की ओर जा रहे एक बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। मृतक दंपती, दीपक सिंह (36) और उनकी पत्नी कमलेश (34), ज्वालापुर के आर्य नगर लाल मंदिर कॉलोनी के निवासी थे। इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि दंपती मोटरसाइकिल से रुड़की जा रहे थे, तभी पीछे से आए ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।

यह भी पढ़ें -   बड़ा धमाका: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद में अधिवक्ता का इस्तीफा, मचा हड़कंप

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440