नैनीताल जिले से दुखद खबर: घास लेने गई महिला को गुलदार ने मार डाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड में इस वक्त पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार आतंक मचाये हुए हैं। लोगों की जान ले रहे हैं। गुलदार के हमले की ताजा घटना नैनीताल जिले के काठगोदाम-हल्द्वानी से सामने आई, जहां गुलाबघाटी के समीप घास लेने गयी महिला को गुलदार ने मार डाला। सूचना पर वन विभाग, पटवारी व पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग में गुलाबघाटी के समीप स्थित सोनकोट गांव की रहने वाली 60 वर्षीय महिला भगवती देवी पत्नी पूरन सिंह को मंगलवार को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। यह घटना उस समय की है जब महिला गांव से सटे जंगल में घास काटने जा रही थी। गुलदार जब महिला पर झपटा तो उसने शोर मचाया। इस पर समीप ही स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना को पहुंचे लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। लेकिन तब तक भगवती देवी बुरी तरह लहूलुहान हो चुकी थी और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। लोगों की सूचना पर रामनगर प्रभाग के फतेहपुर रेंज के वन अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना के बावत जानकारी जुटाई। इस बीच सूचना पर क्षेत्र के पटवारी व सिविल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के आस-पास गुलदार की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

इधर इस घटना से जहां ग्रामीणों में शोक व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों में गुलदार का खौफ भी साफ देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मौत के घाट उतारने की मांग की है। साथ ही मृतका के परिवारजनों को मुआवजा देने की मांग भी ग्रामीणों ने उठाई है। उधर वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुलदार की गतिविधियों में नजर रखी जा रही है। इसके लिए गांव से सटे जंगल में गश्त तेज कर दी गई है। ऐहतियातन लोगों से भी जंगल की तरफ न जाने और अंधेरा होने के बाद घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से झुंड में ही कामकाज के लिए गांव से दूर जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -   29 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440