दुखद खबरः उत्तराखण्ड में सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे और पोते की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। उत्तराखण्ड में रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार मां-बेटे और पोते की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल में भिजवाया। इधर सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हादसे के मुताबिक, रुड़की के गुड़ मंडी के पास हाईस्पीड पिकअप वाहन ने दो अलग-अलग बाइकों के साथ टक्कर मारी। टक्कर के पश्चात दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। इस हादसे में एक बाइक पर सवार जाहिद और उसके सात साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि जाहिद की मां सानो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सानो को पुलिस ने अस्पताल ले जाया। हालांकि उन्होंने अस्पताल पहुंचते ही अपना दम तोड़ दिया। दूसरी बाइक पर सवार शमीम और अरशद घायल हो गए हैं। जो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। उन्हें भी रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड किसान आत्महत्या प्रकरणः हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, आरोपियों को फिलहाल राहत नहीं

इधर हादसे के बाद मृतकों के घरों में हड़कंप मचा हुआ है और उनके परिजनों को बहुत दुःख हो रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की खोज की जा रही है।

Sad news: mother-son and grandson riding a bike died in a road accident in Uttarakhand

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440