समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, चार स्थानों पर किया प्रत्याशियों में बदलाव

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। 21 सदस्यीय इस सूची में चार प्रत्याशियों को बदला गया है। पार्टी ने यमकेश्वर सीट पर विपिन बडोनी के स्थान पर वीरेंद्र लाल को टिकट दिया है। धारचूला से मनोज प्रसाद के स्थान पर मंजू देवी, पिथौरागढ़ में रमेश सिंह बिष्ट के स्थान पर वीरेंद्र विक्रम सिंह और गंगोलीहाट में गोपाल राम के स्थान पर बलराम को टिकट दिया गया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान द्वारा जारी सूची में देवप्रयाग से सौरभ भट्ट, विकासनगर से रघुवीर सिंह मेहता, रायपुर से नरेंद्र सिंह, डोईवाला से धीरेंद्र सिंह रावत, ऋषिकेश से डा कदम सिंह बलियान, पिरान कलियर से शहबाज अली, खानपुर से दीदार सिंह, हरिद्वार ग्रामीण से मो. साजिद अली को टिकट दिया गया है। कोटद्वार से कुलदीप रावत को टिकट दिया गया है। पार्टी ने यमकेश्वर सीट पर विपिन बडोनी के स्थान पर वीरेंद्र लाल को टिकट दिया है। धारचूला से मनोज प्रसाद के स्थान पर मंजू देवी, पिथौरागढ़ में रमेश सिंह बिष्ट के स्थान पर वीरेंद्र विक्रम सिंह और गंगोलीहाट में गोपाल राम के स्थान पर बलराम को टिकट दिया गया है। रामनगर विधानसभा सीट पर भगत सिंह रावत को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने काशीपुर से मो. कासिम चौधरी, जसपुर से डा जमील अहमद, बाजपुर से धनराज भारती, गदरपुर से सोम चंद्र कंबोज, किच्छा से नूर अहमद अंसारी, सितारगंज से मोहम्मद अली और खटीमा से विजय पाल को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440