

समाचार सच, हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर समाजहित में कार्य वालों को सम्मानित किया। साथ ही गोधाम व निर्धन बच्चों को पढ़ाने के लिए मदद को हाथ बढ़ाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक मेहरा, अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद और संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने दीप प्रज्वलन कर शुरू किया। इसके उपरांत ईश्वरी वंदना हुई।





मुख्य अतिथि दीपक मेहरा ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति लगातार जनहित से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कार्यक्रम में संस्था ने श्री सीता राम गोपाल गोधाम समिति की गौशाला के लिए 3100 रुपए की धनराशि का चेक संस्था के प्रमुख भुवन भगत को सौंपा। जबकि हल्द्वानी में बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती देवी को गरीब बच्चों को पढ़ाने हेतु 2100 रुपए का चेक प्रदान किया गया। साथ ही संस्था ने खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की दसवीं कक्षा में टॉप करने वाली तीन बालिकाओं को उत्कृष्ट बालिका सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही संस्था द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत सारथी थैला लांच किया गया। सभी को कहा कि आज से सभी इस थैले का उपयोग करें और पॉलिथीन को अपने जीवन से ना कहैं। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सेवा कार्य करने वाले 8 विशिष्ट व्यक्तियों को संस्था द्वारा सम्मान दिया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने समिति के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र जोशी, दिशांत टंडन, मदन मोहन जोशी, उमेश सैनी, दीप्ति चुफाल, राधा चौधरी, नीलू नेगी, प्रेमलता पाठक, आनंद आर्य, केतन जायसवाल, राजेश भारद्वाज, रश्मि पांडे, मनीष पंत, भवानी सूठा, राजेश पंत, योगेश पांडे, संदीप भट्ट, भावना पंत, देवीदत्त सुयाल, संतोष गौड़, कैलाश जोशी, सुषमा सिंह आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440