
समाचार सच, हल्द्वानी। यहां हीरा नगर स्थित गोल्ज्यू देव मंदिर में साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने एक निर्धन कन्या का विवाह कराया। जिसमें कन्या पक्ष कु. कोमल पुत्री स्व0 दीवान सिंह का विवाह दीपक के साथ कुमाउंनी रीति-रिवाज से सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने वर तथा वधु को आर्शीवाद दिया तथा कन्या को विदा करतें हुए घरेलू सभी सामान गृहस्थी चलाने के लिये दिया तथा उनके जीवन के लिये मंगल कामना की। (क्रमशः नीचे पढ़िए)





समिति के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा सचिव हेमा मेलकानी ने बताया कि इस समिति का उद्देश्य निर्धन कन्याओं की शादी कराना आदि समाजसेवा करना है।
इस पुण्य कार्य में समिति की उपाध्यक्ष दया विनवाल, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, लीला मनराल रमेश चंद्र हेमा चिलवाल कन्चन शर्मा दीपा जोशी बिमला कान्डपाल, रीता पांडे, गीता पन्त,वीना पाठक, पुष्पा उप्रेती,कमला जोशी, उर्मिला परिहार, लीला कोठारी, मधु बिष्ट व रमेश चंद्र सहित गणमान्य लोगों शामिल रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440