अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुआ यह सट्टा किंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने सट्टा किंग को अंग्रेजी शराब के 50 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है। वह लॉक डाउन में ठेकों से शराब खरीदने के बाद उसकी तस्करी कर रहा था। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम व लॉक डाउन उल्लंघन के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन होने पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा के दृष्टिगत लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही को लेकर चौकिंग अभियान चलाये हुए थी। इस बीच पुलिस ने चोरगलिया रोड में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति के थैले की संदेह होने पर तलाशी ली तो उसमें से 50 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना नाम अशोक गुप्ता उर्फ जोजो पुत्र सोहन लाल निवासी गौजाजाली बताया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया तस्कर लॉक डाउन में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहा था। पकड़ा गया तस्कर सट्टा किंग भी है। वह सट्टे के कारोबार के संचालन में कई बार जेल की हवा तक खा चुका है।

यह भी पढ़ें -   निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिये 6 नवंबर तक स्थित से अवगत कराने के निर्देश

लॉक डाउन में वह सट्टे के कारोबार के साथ-साथ शराब की अवैध तस्करी भी कर रहा था। वह ठेकों से सस्ते दामों में शराब खरीदने के बाद उसे ठेके बंद होने के समय के बाद महंगे दामों में ग्राहकों को बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ ही लॉक डाउन उल्लंघन के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में हैवानियत, होटल में हुआ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440