सावधान! गीता भवन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, लाखों का हुआ गबन

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। देश-विदेश में प्रसिद्ध गीता भवन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने गीता भवन में कमरे बुक कराने के नाम पर लोगों से एडवांस में लाखों रुपये ऐंठ लिए। बुकिंग कराने वाले जब गीता भवन पहुंचे और कमरे उपलब्ध नहीं मिले, तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

Ad Ad

गीता भवन के प्रबंधक गौतम कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना नासिर उर्फ मस्तान को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया। हालांकि, गिरोह के कई अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा सरकारी जमीन मुक्त

प्रभारी एसएसपी पौड़ी गढ़वाल जया बलूनी ने बताया कि ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खाते भी फर्जी पहचान पत्रों पर खोले गए थे। इसके अलावा, इन खातों में जुड़े मोबाइल नंबरों पर पश्चिम बंगाल, केरल और गुजरात की साइबर पुलिस के पास भी शिकायतें दर्ज हैं।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि पूछताछ में नासिर ने स्वीकार किया कि वह देश के प्रसिद्ध आश्रमों और होटलों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी करता था।

पुलिस को शक है कि गीता भवन के अलावा अन्य प्रसिद्ध आश्रमों और होटलों के नाम से भी फर्जी वेबसाइट बनाई जा चुकी हैं। प्रभारी पुलिस कप्तान जया बलूनी ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन कमरे बुक करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और केवल आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, आज से चार दिन बारिश की संभावना

सतर्क रहेंः
-ऑनलाइन बुकिंग करते समय वेबसाइट की प्रामाणिकता जांचें।
-केवल आधिकारिक और मान्यता प्राप्त प्लेटफार्म का उपयोग करें।
-किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
-गीता भवन जैसी प्रतिष्ठित जगहों के नाम पर साइबर ठगी के इस मामले ने लोगों को सतर्क रहने की बड़ी सीख दी है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440