मोटे मुनाफे के चक्कर में एसबीआई अधिकारी ने गंवाए 68 लाख, आप रहे सावधान…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग पर कार्य करते हैं तो अब सावधान हो जाइए। उत्तराखण्ड में साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले बढ़ रहे है। इसीक्रम में एक एसबीआई अधिकारी को साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर 68 लाख रुपए ठग लिए। हारकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। साइबर थाना पुलिस ने दी तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसबीआई में कार्यरत एक व्यक्ति डीएल रोड निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एक दिन उसके व्हाट्सएप पर एक महिला का मैसेज आया। मैसेज के द्वारा बताया गया कि वह ।-7 ब्लैक इन्वेस्टर अलाइंस नाम से ग्रुप चलाते हैं। ग्रुप में जुड़ने के बाद ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई कर सकते हैं। उसके बाद महिला की झासों में आकर ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप में जुड़ने के बाद ग्रुप में एक अन्य व्यक्ति को जोड़ा गया, जिसने खुद को स्टॉक एनालिस्ट बताया और भरोसा दिलाया गया कि अगर वह उनकी सलाह पर ट्रेडिंग करेंगे तो अच्छा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः 10वीं के छात्रों के लिए 10 विषय होंगे अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या का ड्राफ्ट तैयार

इसके बाद महिला ने व्यक्ति को व्हाट्सएप पर एक अन्य ग्रुप में भी जोड़ दिया और इसके बाद एक ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया गया। महिला के कहने पर उन्होंने इस एप में रकम जमा करनी शुरू कर दी थी। उसने पहले इस एप में एक लाख रुपए जमा किए तो एप में लाभ दिखने लगा। इसके बाद उसने एप से एक लाख रुपए निकाल लिए। फिर उन्हें विश्वास हो गया कि वह अब इस एप से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इसके बाद व्यक्ति ने अलग-अलग दिनों में कुल 68 लाख रुपए जमा कर दिए। आखिरी ट्रांजेक्शन 14 फरवरी को 15 लाख रुपए की हुई। लेकिन इसके बाद व्यक्ति अपनी रकम नहीं निकाल पाये।
इधर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440