समाचार सच, हल्द्वानी। स्कूल के लिपिक पर फीस वसूली की लाखों की रकम हड़पने का आरोप लगा है। मामले में प्राचार्य की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


काठगोदाम स्थित महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्य कमला जोशी ने स्कूल के ही लिपिक पर षड़यंत्र के तहत लाखों हड़पने का आरोप लगाया है। कहा है कि पारस गुप्ता पुत्र प्रभात गुप्ता निवासी वार्ड नंबर-9 वजीरगंज, बदायूं उत्तर प्रदेश व हाल निवासी उजाला नगर को स्कूल में लिपिक के पद पर वर्ष 2020 में नियुक्त किया गया था। साथ ही उसे छात्रों से शैक्षणिक शुल्क जमा कर रसीद देने के लिए अधिकृत किया गया था। जब स्कूल के आय-व्यय की जांच की गई तो पाया गया कि पारस गुप्ता द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक द्वारा जमा की जा रही फीस में स्कूल रसीद बुक में कूट रचना कर फीस राशि मे गबन किया गया है। गबन की राशि 1.55 लाख को पारस गुप्ता द्वारा अपने निजी उपयोग में लेना सामने आया है। बातचीत में पारस गुप्ता ने यह कहा था कि वह 22 मार्च तक उक्त रकम जमा करा देगा, लेकिन इस तिथि को न तो उसने रकम जमा कराई और न ही वह स्कूल पहुंचा। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440