समाचार सच, हल्द्वानी। गुरुवार सुबह परीक्षा देने के लिए घर से निकला नौवीं कक्षा का छात्र यथार्थ मिश्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच, जीतपुर नेगी के जंगल में उसकी स्कूटी जली हुई हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।


यथार्थ मिश्रा, महादेव एंक्लेव निवासी योगेश मिश्रा का बेटा है। वह सुबह डीपीएस स्कूल में परीक्षा देने के लिए स्कूटी से निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने रामपुर रोड से बरेली मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी को आग की लपटों में घिरा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी राजेश यादव और ट्रांसपोर्टनगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने भी वहां पहुंचकर स्कूटी को यथार्थ की बताया। जली हुई स्कूटी मिलने से मामला और संदिग्ध हो गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीमें छात्र की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस आसपास के इलाकों की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यथार्थ के साथ क्या हुआ। परिवार के सदस्यों में चिंता और दहशत का माहौल है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440