हल्द्वानी में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरों ने उड़ाई, 13 दिन बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां हीरानगर चौकी क्षेत्र से वाहन चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस की शरण ली। शिकायत पत्र पुलिस ने 13 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया हैैं।

जानकारी के अनुसार कालाढूंगी रोड निवासी दिग्विजय चौहान ने विगत 9 जुलाई को अपने घर के बाहर अपनी स्कूटी संख्या यूके 04टी-7928 खड़ी की थी। जब वह घर से बाहर आये तो देखा उनकी स्कूटी वहां पर नहीं मौजूद थी। उन्होंने स्कूटी की काफी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में दिग्विजय ने पुलिस की शरण लेकर घटना की तहरीर दी। लेकिन पीड़ित द्वारा कई चक्कर लगाने पर के बाद पुलिस ने 13 दिन के बाद स्कूटी चोरी के मामले का मुकदमा दर्ज किया। आपको बता दें कि अधिकतर देखा गया है कि इस तरह की चोरी के मामलों पर मुकदमा दर्ज करने पर पुलिस हमेशा कतराती हैं, और कई बार तो चोरी के माल की बरामदगी के बाद ही मामले पर मुकदमा दर्ज किया जाता है।
इधर एसएसआई विजय मेहता ने बताया हैं कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और स्कूटी चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440