
Scorched old woman died during treatment at STH
समाचार सच, हल्द्वानी। अंगीठी की आग से झुलसी वृद्धा ने डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे लिया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर के बिचई में रहने वाली 89 वर्षीय मोती देवी बीते 11 फरवरी की रात अपने कमरे में सो रही थीं और परिजनों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी को रख दिया। देर रात अचानक अंगीठी से बिस्तर ने आग पकड़ ली। जिसकी चपेट में आने से मोती देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजनों ने किसी तरह आग को बुझाया और उन्हें यहां हल्द्वानी एसटीएच भर्ती कराया। बीते शुक्रवार को रात उपचार के दौरान मोती देवी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440