हल्द्वानी में वैश्य महासभा के 22वें श्री गणेश महोत्सव का दूसरा दिनः भक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा रामलीला मैदान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान में आयोजित 22वें श्री गणेश महोत्सव 2025 के दूसरे दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्तों का मन मोह लिया। प्रातःकालीन बेला में पंडित विवेक शर्मा और ग्रीश कांडपाल द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न की गई। मुख्य यजमान के रूप में किशन लाल गुप्ता सपत्नीक, महामंत्री तनुज गुप्ता, बद्री प्रसाद गुप्ता, राम किशोर अग्रवाल, हीरालाल साहू, अतुल जायसवाल और मुकेश लहरिया उपस्थित रहे। पूजा के दौरान पंडाल ष्गणपति बप्पा मोरयाष् के उद्घोष से भक्तिमय हो गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत पंडित तारिक बसंत के प्रवचनों से हुई, जिनमें उन्होंने श्री गणेश की महिमा का गुणगान किया। इसके बाद सनातन धर्म पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वरा रिदम डांस एंड फिटनेस स्टूडियो ने कृष्ण रासलीला, कथक नृत्य केंद्र ने मां वैष्णवी की कहानी, कल्पिता संगीतम नृत्य विद्यालय ने कृष्ण लीला-कालिया दमन, कल्पना जोशी संस्कृत ग्रुप ने मां की शक्ति और वैष्णव तांडव, इमैनुवल पब्लिक स्कूल ने छोटे गणेश और गणेश वंदना, स्वर साधना संगीत विद्यालय ने कृष्ण लीला, नृत्य कृति ने ओ गणराया और मल्हार जाम, मेघा डांस अकादमी कटघरिया ने गणेश श्लोक विद तराना, स्वरांगना डांस अकादमी कमालुआगांजा ने गणेश स्तुति, भूमि मित्तल ने शिव तांडव, और ओम नृत्य केंद्र गोरा पड़ाव ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। सभी प्रदर्शनों ने भक्तों का दिल जीत लिया, और गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया गया।

यह भी पढ़ें -   कपकोट में विधायक का गनर उफनते नाले में बहा,SDRF ने बचाई जान, देंखे वीडियो…

गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में रामबाबू जायसवाल, तनुज गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, यश गुप्ता, वैभव गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुशील अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, भोलानाथ केसरवानी, अशोक वार्ष्णेय, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, स्नही लता गुप्ता, मंजू वार्ष्णेय, सुचित्रा जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश केशरवानी, भुवनेश गुप्ता और निशुल अग्रवाल ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440