वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पाण्डे ने निर्धन बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश चन्द्र पाण्डेय ने अपना जन्मदिन गरीब, असहाय व निर्धन बच्चों को आगामी शरद ऋतु को देखते हुए उन्हें ठंड से बचने के लिए स्वेटर वितरण कर मनाया। ज्ञात हो कि भाजपा वरिष्ठ नेता हरीश पाण्डे नगर के कई सामाजिक संगठनों के संरक्षक, अध्यक्ष इत्यादि पदों पर शोभायमान है।

Ad Ad

जन्मदिन के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि निर्धन, गरीब व असहाय लोगों की जितनी मदद कर सकते हैं उतनी मदद अवश्य करनी चाहिए। क्योंकि असहाय व गरीब बच्चों के पास ठंड से बचने के लिए कपड़े न होने के चलते वह बीमारी की जकड़ में आ जाते हैं ऐसे में हम सबको आगे आकर हर संभव मदद करने का बीड़ा उठाना चाहिए। जिससे इस प्रकार के बच्चों को बीमारी इत्यादि से बचाया जा सके। हो सकता है कि हम सबके एक छोटे से प्रयास के चलते बहुत से गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट पैदा कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ कई व्यापारी नेता व कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440