वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठकः पर्यावरण से स्वास्थ्य तक लिए बड़े फैसले, 4 अक्टूबर को होगा धूमधाम से वृद्धजन सम्मान दिवस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी की मासिक बैठक बीते शनिवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन में अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे की अध्यक्षता एवं महामंत्री डी. के. पांडे के संचालन में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ हुई और कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

बैठक में सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डॉ. आशुतोष पंत द्वारा समिति के सदस्यों को फलदार एवं औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए गए। डॉ. पंत ने पौधों के रोपण और संरक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी से पर्यावरण बचाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें -   लौकी खाने के फायदे

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को लेकर समिति ने बड़ा निर्णय लिया। चूंकि 1 अक्टूबर को रामनवमी होने से वरिष्ठ जनों की उपस्थिति कम रहने की संभावना है, इसलिए सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस बार 4 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

बैठक में समिति की सदस्यता बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिक आपके द्वारश् अभियान की समीक्षा की गई। पिछले दिनों श्री शंकर दत्त तिवारी के आवास पर सफल बैठक के लिए उनका आभार जताया गया।

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर भी एक बड़ी प्रगति हुई। हल्द्वानी के अनुबंधित निजी चिकित्सालयों द्वारा सीजीएचएस दरों पर ओपीडी उपचार में आनाकानी की शिकायतों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र पंत के हस्तक्षेप से सभी निजी अस्पतालों ने शासनादेश का अनुपालन करने और आयुष्मान व वयोबंदन कार्ड धारकों को नियमानुसार आईपीडी सुविधा देने का आश्वासन दिया। समिति ने इसके लिए सीएमओं का आभार जताया।

यह भी पढ़ें -   31 अगस्त 2025 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बैठक भुवन भास्कर पांडे, डी.के.पांडे, दया कृष्ण पंत, दया किशन बल्यूटिया, प्रताप सिंह जंतवाल, नंदन सिंह भाकुनी, राजेंद्र सिंह ऐरी, ए.डी डौर्बी, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, पान गिरी गोस्वामी, यू.डी.जोशी, बी.डी जोशी, बृजमोहन कोहली, जे पी पाठक, रिवेंड एच.पी.जोसेफ, पूरन सिंह जीना, आनंद सिंह भाकुनी, नानक चंद्र लोहिया, डीप चंद्र, इंजीनियर पी.सी.जोशी, अशोक कुमार जैन, नीरू धवन, भगवती बिष्ट आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440