वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, समिति के दो वरिष्ठ सदस्यों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर समिति के दो वरिष्ठ सदस्यों लेफ्टि. कर्नल बी.डी. काण्डपाल एवं बी.डी. पाठक को सदस्यों द्वारा फूल-माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

समारोह में वरिष्ठ सदस्यों ले0 कर्नल बीडी काण्डपाल एवं बीडी पाठक द्वारा अपने जीवन के लम्बे अनुभव पर बोलते हुए कहा कि आज समाज में पीढ़ियों का जो अन्तर आ रहा है हमें उसके लिए अपने आपको तैयार रहना होगा। उन्होंने अपने बचपन से लेकर सेवाकाल तक में किए गये संघर्ष पर बताते हुए कहा कि हम में से अधिकांश सदस्य इस संघर्ष के साक्षी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी संघर्ष करने से घबराती है हमें उनका मनोबल बढ़ाकर उन्हें अपने साथ जोड़ना होगा।
समिति के संस्थापक सदस्य नानकचंद्र लोहिया ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए हमें समिति के अन्दर चार-पांच ऐसे लोगों का एक टीम गठित करनी होगी जो आज के जमाने में व्याक्तिगत कारणों से परिवारों में विघटन हो रहा है उसे सुलझाने में ऐसे परिवारों को सहयोग कर सके।
समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डीके बल्यूटिया ने सम्मानित सदस्यों तथा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ नागरिक जीवन प्रकाश पाठक आजीवन सदस्य, भगवान सिंह गंगोला एवं राजेश श्रीवास्तव द्वारा वार्षिक सदस्यता के रूप में समिति की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री पीडी पाण्डे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ई0 एसके श्रीवास्तव, संस्था के पूर्व अध्यक्ष सीएम पाण्डे, उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती बिष्ट, संयुक्त सचिव डीसी पंतोला, कोषाध्यक्ष पीएस जंतवाल, कार्यकारिणी सदस्य विपिन चन्द्र बिष्ट, मदन मोहन भण्डारी, डीके पाण्डे के अतिरिक्त संस्थापक सदस्य दीपचन्द्र अग्रवाल, बीडी जोशी, एलडी पाण्डे, डीएन सनवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440