इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में नन्हे स्नातकों का उत्सव: किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में 21 मार्च को नन्हे विद्यार्थियों के शैक्षणिक सफर का एक महत्वपूर्ण अध्याय पूरा हुआ, जब किंडरगार्टन के बच्चों ने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी कर अगले चरण की ओर कदम बढ़ाया। इस विशेष अवसर पर स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान और बुद्धि के प्रकाश का प्रतीक है। इसके बाद यूकेजी के बच्चों द्वारा वैदिक मंत्रों के भावपूर्ण उच्चारण ने माहौल को सकारात्मकता और आध्यात्मिकता से भर दिया।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इसके बाद एलकेजी और नर्सरी के नन्हे कलाकारों ने अपने वरिष्ठ साथियों के लिए रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी उमंग और उत्साह से भरपूर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही यूकेजी के विद्यार्थियों की यात्रा की झलक साझा की गई, जिसमें उनके सीखने, दोस्ती और उपलब्धियों के अनमोल पल दिखाए गए।

इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ. (श्रीमती) गीतिका बलुटिया, प्रिंसिपल अनुराग माथुर, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती ममता तनेजा और जूनियर सेक्शन की समन्वयक श्रीमती प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे। यूकेजी की शिक्षिकाओं सुश्री नवनीत कौर और सुश्री सुकन्या श्रीवास्तव ने भी अपने अनुभव साझा किए और नन्हे विद्यार्थियों को विदाई देते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

समारोह का समापन समन्वयक श्रीमती प्रियंका शर्मा के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम भावनात्मक, प्रेरणादायक और उत्साह से भरपूर रहा, जिसमें बच्चों ने अपने नए सफर की ओर आत्मविश्वास से कदम बढ़ाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440