महानगर के सात चौराहे पर्यटकों को कुमाऊंनी संस्कृति से करायेगी रूबरू

खबर शेयर करें

अतिक्रमण मुक्त करने को ठोस कार्य योजना की जायेगी तैयार : सविन बंसल

समाचार सच, हल्द्वानी। अब हल्द्वानी में कदम रखते ही पर्यटकों को कुमाऊंनी संस्कृति की अनुभूति होगी। इसके लिए नगर के मुख्य चौराहों पर कुमाऊंनी संस्कृति से ओत-प्रोत कलाकृतियां पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करती रहेंगी। साथ ही कुमाऊं का भव्य प्रवेश द्वार भी पर्यटकों का उत्तराखंड आने का ऐहसास दिलाएगा। यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पर्यटकों को कुमाऊंनी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए नगर के मुख्य सात चौराहे चिन्हित किए गए हैं। इन चौराहों में कुमाऊं की कलाकृतियां देखने को मिलेंगी। जिनमें कुमाऊं की प्राचीन संस्कृति के अलावा सरोवर नगरी की सुप्रसिद्ध पाल नौकायन व सेना के पराक्रम को दर्शाती झांकियां शामिल रहेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि रानीबाग में कुमाऊं का भव्य प्रवेश द्वार बनाया जायेगा। रानीबाग पहुंचते ही पर्यटकों इस बात का स्वतः ही आभास हो जायेगा कि वह कुमाऊं में कदम रख चुके हैं। पत्रकारों से वार्ता में जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी नगर की यातायात व अतिक्रमण की समस्या पर भी प्रकाश डाला। कहा कि हल्द्वानी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा। प्रथम चरण में अतिक्रमण चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमित तौर पर अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या चिंता का कारण बन रही है। इससे निजात पाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। बताया कि अभी एक ट्रैफिक सिग्नल ट्रायल के आधार पर संचालित हो रहा है। जल्द ही नगर में यातायात के दबाव वाले चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल बढ़ाए जाएंगे। कहा कि अतिक्रमण व जाममुक्त शहर से पर्यटक यहां आकर अच्छी अनुभूति महसूस कर सकें, इस दिशा में काम किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते एनएच निर्माण कार्य में विलंब हुआ। लेकिन अब इस पर फरवरी माह से काम शुरू हो जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग की स्वीकृति के बाद अब जल्द ही अमृतपुर बाईपास निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में ‘स्प्रिंग कार्निवल 4.0’ ने बिखेरा रंग-बिरंगा उत्साह, बच्चों व अभिभावकों ने लिया भरपूर आनंद

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440