समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात चिंता जनक बने हुए है। इसको देखते हुए दिल्ली में सात दिन का लॉकडाउन और बढ़ दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्रकार वार्ता में इसका एलान किया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में छोटी अवधि के लिए लगाए लॉकडाउन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसे एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया है।
केजरीवाल ने कहा कि सभी ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी। ये एक तरह से आखिरी हथियार है कोरोना से लड़ने के लिए, लेकिन जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं हमें लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। इसलिए अगले सोमवार यानी 3 मई की सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। स्वबाकवूद के एक्सटेंशन के दौरान गाइडलाइंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


