समाचार सच, हल्द्वानी/बेरीनाग। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक ऐसी घटना ने इंसानियत को झकझोर दिया, जहां एंबुलेंस सेवा की मनमानी के कारण एक युवती को अपने भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर घर ले जाना पड़ा। इस हृदयविदारक घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बेबस बहन की दर्दनाक कहानी
तमोली ग्वीर गांव की शिवानी अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ हल्द्वानी में काम कर रही थी। सिरदर्द की शिकायत के बाद अभिषेक को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव को गांव ले जाने की बात आई, तो निजी एंबुलेंस संचालकों ने मनमाने पैसे मांगे। मजबूरी में शिवानी ने टैक्सी की छत पर भाई का शव बांधकर बेरीनाग पहुंचने का निर्णय लिया।
सीएम ने जताई गहरी नाराजगी
मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि प्रदेश में एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति का आकलन किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
स्वास्थ्य विभाग हरकत में
घटना के बाद स्वास्थ्य सचिव ने कुमाऊं मंडल में एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। हल्द्वानी मोर्चरी केंद्र में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए भविष्य में सुधारात्मक कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है।
परिवार को सहायता और गांव में शोक
जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है और मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद का भरोसा दिलाया है। गांव में इस घटना के बाद गमगीन माहौल है, जहां इकलौते बेटे की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440