उत्तराखण्ड में मानवता को शर्मसारः गंदे नाले में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां एक गंदे नाले में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नवजात के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार, शव एक नवजात बच्ची का था, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर इस मासूम को किसने और क्यों इस हालत में छोड़ दिया? क्या समाज में ष्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओष् का नारा केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है?

यह भी पढ़ें -   नींद की कमी के बढ़ते दुष्प्रभाव से मानसिक और शारीरिक सेहत को कर रही है प्रभावित

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. भानु प्रताप शाक्य के मुताबिक, शव 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, लेकिन बच्ची के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440