शर्मनाकः प्रधानाध्यापक छात्राओं और भोजनमाताओं से करता था अश्लील हरकत, पॉक्सो में केस दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/दिनेशपुर। एक गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं और भोजनमाताओं ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक पर पॉक्सो मेें मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी प्रधानाध्यापक की तलाश कर रही है

Ad Ad

एक गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश गंगवार पर छात्राओं और भोजनमाता के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था। इस पर महिलाओं ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा था। वहीं विजयनगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करानंद पांडे और एसआई मनोज कुमार फोर्स के साथ विद्यालय पहुंचे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया था।
महिलाओं ने यह आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक रोजाना पुस्तकालय में एक छात्रा को बुलाकर अश्लील हरकत करते हैं और उनके साथ अनवांछित गतिविधियों का प्रयोग करते हैं। भोजनमाता ने भी अधिकारियों को बताया कि प्रधानाध्यापक अक्सर पानी मांगने के बहाने गलत बातें करते हैं।

यह भी पढ़ें -   घरेलू, सौंदर्य और स्वास्थ्य संबंधी कामों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं संतरे के छिलके

खंड शिक्षा अधिकारी ने बयान दर्ज कर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजने दिए थे। सीईओ ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था। मामले में एक अभिभावक ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम व 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में छाया मातम

Shameful: Headmaster used to do obscene acts with girl students and food mothers, case registered under POCSO

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440