शनिबाजार को ठेके पर देने के विरोध में 13 को बंद रखा जायेगा शनिबाजार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अपना शनिबाजार कल्याण समिति की बैठक रिसालत हुसैन के आवास में संपन्न हुई। जिसमें अपना शनिबाजार को नगर निगम द्वारा ठेके पर देने के विरोध में चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष असिफ सलमानी ने पदाधिकारियों के साथ शनिबाजार को ठेके में देने का विरोध करने को लेकर सुझाव मांगे। साथ ही सभी से एकजुट होकर शनिबाजार को ठेके पर देने का विरोध किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को शनिबाजार बंद रखा जाएगा। कहा गया कि इस दिन शनिबाजार ग्राउंड में व्यवसाई धरना देंगे। बैठक की अध्यक्षता असिफ सलमानी व संचालन नजरूद्दीन ने किया।
इस दौरान शन्नू खान, मो. रिसालत, शमशाद हुसैन, शफीक अहमद, अखलाक, आसिफ, शफीक, संतोष साहू, रेहान, नूर हसन, महताब, नजरूद्दीन, मेराज हुसैन, शमसुल आदि मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440