समाचार सच, हल्द्वानी। जहां एक ओर महिला को घरेलू महिला के ही रूप में देखा जाता था वहीं धीरे-धीरे जमाना बदला गया और महिलाएं भी 21वीं सदी की ओर अग्रसर हो रही हैं। इस कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में देश के सभी लोग हर तरह से अपनी-अपनी सेवा देने में लगे हुए हैं। वहीं घरेलु महिलायें भी कोरोना वारियर्स की सेवाभाव देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है। ऐसे ही एक महिला हल्द्वानी महानगर के तिकोनिया स्थित सखावत गंज में रहने वाली शांति रावत हैं जो लॉकडाउन के दौरान विगत 51 दिनों से लगातार कोरोना वारियर्स की सेवा कर रही है। वह लेमन टी पिलाकर जहां एक ओर उन कोरोना वारियर्स का हौंसला बढ़ा रही है वहीं दूसरी उनका उत्साहवर्धन भी करती नजर आ रही है।
समाचार सच न्यूज पोर्टल के संवाददाता द्वारा उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि वह 25 मार्च से ही अपने घर पर ही मसाला तैयार किया। जिसमें दालचीनी, अदरक, कालीमिर्च, पुदीना, जावित्री व तुलसी आदि को मिक्स कर उसका काढ़ा बनाकर पुलिस नाकों पर लगे कोरोना वारियर्स को लगातार लेमन टी बनाकर पिला रही हैं। उक्त कार्य करने में उन्हें एक परम अनुभव एवं कोरोना वारियर्स संक्रमण जैसी महामारी से लड़ने की शक्ति परमपिता परमेश्वर से मिल रही है। वहीं उनके द्वारा अब तक 500 से अधिक मास्क भी लोगों को वितरण करे गये हैं। इस कार्य में उनका परिवार पूरा समर्थन कर रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440