समाचार सच, हरिद्वार। श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक शारदीय कांवड़ मेला शुरू हो चुका है। इसे शांतिपूर्वक और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बार मेले में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 6 जोन और 16 सेक्टरों में पूरे मेला क्षेत्र का विभाजन किया गया है। इसके अलावा, पीएसी की अतिरिक्त फोर्स को भी तैनात किया गया है।
आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्सन प्लान और सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई है। पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी पॉइंट्स और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कांवड़ मेले के लिए किए गए खास इंतजाम
-6 जोन और 16 सेक्टर में मेला क्षेत्र का विभाजन
-पीएसी फोर्स की तैनाती
-अतिरिक्त टेंपरेरी डिवाइडर लगाए गए जिससे श्रद्धालुओं को सुगम आवाजाही मिले
-एग्जिट प्लान तैयार किया गया ताकि भारी वाहनों की पार्किंग और मूवमेंट सही तरीके से हो
-हथियारों पर प्रतिबंध लगाने की योजना ताकि भय का माहौल न बने
एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं और फोर्स को जल्द ही ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बेहतर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। पुलिस प्रशासन का पूरा जोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने पर है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440