समाचार सच, हल्द्वानी। पैराट्रूपर महिमन सिंह नयाल का जन्म दिनांक 1 जुलाई 1972 को जनपद अल्मोड़ा के तहसील सोमेश्वर स्थित ग्राम भगतोला में श्री गोविंद सिंह नयाल और श्रीमती आनंदी देवी के यहां हुआ। उनके पिता अध्यापक थे और दो पुत्रों का सीमित परिवार था। उन्होंने परिवार की परवरिश बहुत ही उत्तम ढंग से की और उन्हें अच्छे संस्कार दिए। महिमन बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखते थे और खासतौर पर कमांडो बनने का। वर्ष 1990 में स्थानीय इंटर कॉलेज से 12वीं उत्तीर्ण करने पर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा भेजा गया। लेकिन अल्मोड़ा में वे भर्ती कार्यालय के संपर्क में थे और वे 16 अक्टूबर 1990 को भारतीय सेना की पैरा रेजीमेंट में भर्ती हो गए। उन्हें तीन पैरा कमांडो में तैनाती मिली। कुछ समय बाद उनकी शादी दीपा जी से संपन्न हुई।
श्रीमती दीपा नयाल ने बताया कि पैराट्रूपर महिमन की पल्टन को उत्तर पूर्व के अशांत क्षेत्र में तैनात किया गया था। 28 जनवरी 1996 को महिमन की टुकड़ी गश्त पर जा रही थी लेकिन रास्ते में उग्रवादी घात लगाकर बैठे थे। महिमन उस दल के सबसे आगे थे। जैसे ही महिमन का गश्ती दल उग्रवादियों द्वारा लगाए गए घात की मार के इलाके में आया तो उग्रवादियों ने अचानक जबरदस्त फायर खोल दिया और महिमन इस फायर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। लेकिन भारत मां के वीर सपूत ने बुरी तरह घायल होने के बाद भी उग्रवादियों से लोहा लिया और अपने साथियों को बचाया। इतनी कम उम्र में बहादुरी, साहस और भारतीय सेना की श्रेष्ठ परंपरा को निभाते हुए मिसाल कायम करने के उपलक्ष्य में उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
शहादत के वक्त उनकी शादी को छह-सात महीने ही हुए थे। जिससे की उनकी वीर नारी लगभग टूट सी गई थी लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को संभाला और पुनः पढ़ाई शुरू की। एम.ए. किया, कंप्यूटर कोर्स किया। कुछ दिन हल्द्वानी की सेना की कैंटीन में कार्य भी किया। वर्तमान में वे हल्द्वानी के ब्लॉक के समीप एक छोटी सी दुकान का संचालन करती हैं और अपने शहीद पति की बहादुरी, सम्मान और उनकी शहादत को संजोए हुए हैं।
कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मेजर रौतेला ने शहीद पैराट्रूपर महिमान सिंह नयाल की वीर नारी श्रीमती दीपा नयाल से भेंट की और उनकी कुशल क्षेम भी पूछी।
समाचार सच परिवार शहीद पैराट्रूपर महिमन सिंह नयाल की शहादत को सलाम करता है और उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


