शिप्रा नदी पुर्नजनन कार्य किया जायेगा माइक्रोप्लान के तहत

खबर शेयर करें

डीएम संविन बंसल ने किया संबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श

समाचार सच, हल्द्वानी। शिप्रा नदी पुर्नजनन कार्य माइक्रोप्लान के तहत किया जाएगा। पुर्नजनन फेज-2 में 6 ग्राम पंचायतों में चाल-खाल समेत अन्य कार्य किये जाऐंगे। इसके लिए विभागों के कार्यों के लक्ष्य भी निर्धारित कर दिये गये हैं। नदी के पुर्नजनन कार्य जल समस्या के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से ही उपयोगी सिद्ध होगा। शिप्रा नदी पुर्नजनन कार्य को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी संविन बंसल संबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नदी के पुर्नजीवितिकरण कार्य में सभी संबंधित विभाग समन्वय करते हुए निर्धारित माईक्रोप्लान के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें। शिप्रा नदी पुर्नजीवन फेज-2 हेतु चालु वर्ष के संबंधित विभागों के कार्ययोजना लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। पुर्नजनन फेज-2 में विकास खण्ड बेतालघाट की 6 ग्राम पंचायतों भवाली गांव, सिरोडा, पाडली, निगलाट, धूना व हरतपा को शामिल किया गया है। नदी के कैचमेन्ट क्षेत्र की इन ग्राम पंचायतों में स्वजल, कृर्षि विभाग, उद्यान, आई एलएसपी, ग्राम विकास, वन व भेषज विभाग मिलकर काम करेंगे। डीएम ने कहा कि पुर्नजनन से भविष्य में शिप्रा नदी व इससे जुड़ी कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होगी। साथ ही भूमिगत जल स्तर में बढ़ोत्तरी के अलावा जल समस्या का समाधान होगा। इतना ही नहीं इस कार्य के पूर्ण होने से प्राकृतिक संतुलन में भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। इससे वनस्पति व जीव-जन्तुओं का संरक्षण भी होगा।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि शिप्रा नदी के पुर्नजनन फेस-2 में शिप्रा नदी के केन्वमेन्ट एरिया में चिन्हित ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना के तहत संबंधित विभागों द्वारा चाल-खाल, खंतीयां, जल कुण्ड, फार्म पौण्ड, वाटर रिचार्ज पिट, ट्रैच, सीमेन्ट चौक डेम, ग्रासबुड चौक डेम, ड्रार्म स्टोर चौकडेम, क्रेट वायर चौकडेम, डग आउट पॉड, इनफिल्ट्रेशन होल, परकोलेशन टैक, रिटेटिंवॉल, कुलीवॉल, घास व पौध रोपण किया जायेगा।
शिप्रा के पुर्नजनन कार्य को लेकर आयोजित इस बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. धनपत कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्य, जिला पंचायतराज अधिकारी एपी सिंह, आईएलएसपी डॉ. आर के रंजन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भवाली ईश्वर सिंह सहित वन, उद्यान, स्वजल, भेषज के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440