ऑनलाइन शॉपिंग का झटका! अमेजन से मंगाया 1.86 लाख का फोन, निकली टाइल

खबर शेयर करें

समाचार सच, बेंगलुरू डेस्क। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को महंगी गलती का सामना करना पड़ा। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में प्रेमानंद नामक इंजीनियर ने अमेजन से 1.86 लाख रुपये का सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 मोबाइल ऑर्डर किया, लेकिन जब पार्सल खोला तो उसमें मोबाइल की जगह सफेद टाइल का टुकड़ा निकला।

प्रेमानंद ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और तुरंत नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन में औपचारिक एफआईआर भी दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार, यह मामला धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जिनमें भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 319 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66डी शामिल हैं। शिकायत के मुताबिक, इंजीनियर ने 14 अक्टूबर को फोन ऑर्डर किया था और 19 अक्टूबर की शाम पार्सल प्राप्त हुआ। पार्सल खोलने पर अंदर टाइल देखकर उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें -   हिमालयी लोकवृत्त में गूंजा उत्तराखंड की भाषाओं का स्वर, यूओयू में शुरू हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी, भाषाविदों ने दिए सारगर्भित विचार

ऑनलाइन खरीदारी में आए ऐसे मामलों ने एक बार फिर ई-कॉमर्स डिलीवरी की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440