मामूली बात को लेकर दुकानदार व ग्राहक भिड़े

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दुकानदार व ग्राहक के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राजपुरा टनकपुर रोड में किराने की दुकान चलाने वाले लक्ष्मण सिंह तोमर का आरोप है कि बीती एक फरवरी को शाहरूख नामक युवक वहां आ धमका और गाली गलौज करने लगा। इस बीच उसका भाई इमरान, गुफरान, सलमान, मोनू, विक्की व उनका पिता असलम उर्फ लक्की भी वहां आ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उस पर लोहे की रॉड से हमला किया गया और गल्ले में रखी 47,500 रुपये की नगदी लूट ली गई। इतना ही नहीं बीचबचाव को आई उसकी मां अनीता तोमर के भी आरोपियों ने कपड़े फाड़ दिये। इधर इस मामले में दूसरी तहरीर जैम फैक्ट्री निवासी नरगीस की ओर से सौंपी गई है। आरोप है कि उसका भाई शाहरूख जब लक्ष्मण की दुकान में सामान लेने गया तो उससे पैसे छीनकर फाड़ दिये गये। इतना ही नहीं गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला किया गया। नरगीस के अनुसार जब वह बीच बचाव को पहुंची तो लक्ष्मण ने अपने भाई बब्लू, बन्टी, रवि व अन्य साथियों के साथ उसे बदनियती से दुकान के अंदर खींचने का प्रयास किया। पीड़िता के भाई के विरोध करने पर लक्ष्मण के पिता चन्द्रपाल ने रिवाल्वर से फायरिंग की। जिसमें उसका भाई बाल-बाल बच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440