श्रावण माह 2024: श्रावण मास में ऐसी कौन सी चीजें खरीदें जिससे लाभ मिल सके

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। इन दिनों शिव जी का प्रिय श्रावण/सावन का शुभ महीना चल रहा है। अतः इन दिनों धन संबंधी उपाय के लिए कई सामग्रियां खरीदी जाती हैं और उससे हमें कई शुभफल भी प्राप्त होते हैं।

तो आइए देर किस बात कि, यहां जानते हैं इस सावन-श्रावण मास में कौन सी 10 सामग्री खरीदने से हमें क्या-क्या लाभ मिलेगा…

यह भी पढ़ें -   ७ सितम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सर्प- चांदी के नाग-नागिन के जोड़े को लाकर रखें।
रुद्राक्ष- रुद्राक्ष आपके जीवन के लिए अत्यंत शुभ होगा।
डमरू – सावन मास में किसी बच्चे को डमरू उपहार में दें।
चांदी के बिल्व पत्र- चांदी का महीन बिल्वपत्र करोड़ों पापों का नाश करता है।
जल पात्र- सावन मास में पीतल के कलश में गंगाजल लाकर रखें।
चांदी का त्रिशूल- चांदी का त्रिशूल लाने से आपदाओं से रक्षा होती है।
चांदी की डिब्बी में भस्म – शिव मंदिर से भस्म लाकर चांदी की डिब्बी में रखें।
चांदी का कड़ा- चांदी का कड़ा लाने से विदेश यात्रा के योग बनते हैं।
चांदी का चंद्र या मोती- इससे चंद्र ग्रह की शांति होती है, मन मजबूत होता है।
चांदी के नंदी- चांदी के नंदी आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440