श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज, सजावट से जगमग हुए मुरादाबाद शहर के मंदिर

खबर शेयर करें

समाचार सच, यूपी/मुरादाबाद। आज शाम को महानगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर सज कर भक्तों के दर्शन के लिये तैयार हैं। पुलिस लाइन मंदिर, मनोकामना मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, नवीं वाहिनी मंदिर, ऊंचा कानी स्थित राधा-गोविंद मंदिर समेत शहर के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। लेकिन, इस बार भी कोरोना के कारण मंदिरों में भव्य झांकियां नहीं लगेंगी। कोरोना के कारण पिछले साल भी मंदिरों के अंदर सिर्फ लड्डू गोपाल का पालना सजेगा। भगवान श्री कृष्ण का जन्म और उनका अभिषेक, भजन-कीर्तन व प्रसाद वितरण होगा। साथ ही हर बार मथुरा, वृंदावन समेत अन्य शहरों से आने वाले कलाकारों की झांकियों का प्रदर्शन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आपको बता दें कि यहां मंदिरों में भव्य झांकियों के प्रदर्शन के लिये हर साल छह महीने पहले से बुकिंग शुरू हो जाती थी। लेकिन, कोविड को लेकर इस बार बुकिंग नहीं कर पाए। वहीं रात में भीड़ जुटाने के कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध है। इस वजह से मंदिरों में जन्माष्टमी पर केवल मंदिर के अंदर ही श्री कृष्ण का पालना झुलाने का आयोजन होगा। मनोकमना मंदिर में हर साल बाहर करीब दो दर्जन झांकियां सजती थीं। सुदामा-कृष्ण का प्रसंग, यशोदा और नंदलाल की मनमोहक झांकियां, वासुदेव और शेषनाग की झांकियां समेत कलाकारों का अदभुत नृत्य को देखने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती थी। लेकिन, दो सालों से केवल मंदिर के अंदर ही पालन सज रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440