

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद में श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड हल्द्वानी का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष के छात्र दीपांशु जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में टाप-10 में जगह बनायी है। दीपांशु ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है। बागेश्वर जिला निवासी दीपांशु का लक्ष्य है संस्कृत में उच्च शिक्षा ग्रहण कर शोध कार्य कर प्रोफेसर बनने की है।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि इस विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। दीपांशु जोशी के साथ ही पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में भास्कर पाण्डेय ने प्रदेश में ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि कपकोट निवासी मोहित जोशी ने पन्द्रहवां स्थान प्राप्त किया है। डा0 जोशी ने बताया कि ये छात्र पढ़ाई के साथ साथ वेद ज्योतिष की पढ़ाई भी करते हैं। विद्यालय के प्रबन्धक नवीन चन्द्र वर्मा एवं सदस्यों व आचार्य डा0 कृष्ण चन्द्र जोशी ने छात्रों को बधाई शुभकामनाएं दी हैं। पान सिंह विष्ट ने बताया कि छात्र वास सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ सदाचार नित्य कर्म पूजा पाठ भी सिखाया जाता है।
Shri Mahadev Giri Sanskrit Mahavidyalaya Haldwani got 100% result, North Madhyamik second year student Dipanshu got 10th rank in the state






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440