नशे के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सामाजिक विकास सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान बुधवार को लाईन नम्बर 17 स्थित बालिका इंटर कालेज के पास चलाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान में अपना समर्थन दिया।

संस्था के अध्यक्ष शारिफ खान ने कहा कि नशा जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। नशा एक सामाजिक बुराई भी है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए व नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय की इमरजेंसी में मिला भ्रूण, मचा हड़कंप

सचिव लक्ष्मी नारायण ने कहा कि संस्था के इस अभियान के माध्यम से महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम को हर घर की दहलीज तक लेकर जाना है, ताकि इसे पूरी तरह से उखाडक़र नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।

यह भी पढ़ें -   ताबड़तोड़ प्रचार में उतरे बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट, कहा-एक-एक वोट की ताकत से संभव हुए राम मंदिर निर्माण समेत यह बड़े काम

कार्यक्रम में दौलत सिंह सैनी, अशोक कश्यप दीपा खत्री, मोहम्मद कमर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आरफिन, सिकंदर सोनू, जान, जुनैद दीपा खत्री, मोहम्मद असलम, अशोक कश्यप, हरीश लोधी, मोहमद आरफिन, मोहम्मद कमर, सिकंदर, जुनैद आदि लोग मोजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440