समाचार सच, हल्द्वानी। महिलाओं के उत्पीड़न पर प्रशासन और आम जनता को जागरूक करने हेतु प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार की शाम को मौन जुलूस निकाला। इस दौरान महिलाओं ने एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपीसिटी के नाम संयुक्त ज्ञापन भी प्रेषित किया।
मौन जुलूस का नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, प्रदेश मंत्री शांति जीना, जिला महामंत्री उर्वशी बोरा ने किया। मौन जुलूस तिकोनिया बुद्धपार्क शुरू हुआ। महिलाएं अपने हाथों में स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर चल रही थी। जुलूस में एसडीएम कोर्ट से होते हुए कोतवाली पहुंचा। जहां मौन जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान महिलाओं को अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु जागरूकता लाने एवं पुलिस प्रशासन को महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग टीम बनाकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को त्वरित रूप से रोक लगाने और समय समय पर हर वार्ड में महिला सुरक्षा हेतु जागरूक कैम्प लगाने और महिलाओं को आकस्मिक सहायता हेतु विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपीसिटी को ज्ञापन सौपा।
जुलूस में मुख्य रूप से महिलाओं में गीता कांडपाल, किरन जोशी, रेनू टंडन, गीता बिस्ट, विद्या महतोलिया, शर्मिला मित्रा, लता बोरा, कोमल कार्की, गीता दर्मवाल, प्रिया कश्मीरा, आशा दर्मवाल, गुंजन सड़ाना, पार्वती बोरा, तारा बिष्ट, सुनीता भंडारी, सुचित्रा जायसवाल, अमिता अग्रवाल, राधा टंडन, रेखा रावत, कुसुम बोरा, लीना शर्मा, नूपुर मित्रा, ऋतु सामंता, कल्पना रावत, मंजू रावत, पी किरौला, मीमांशा आर्या, मंजू दानु, सरिता अग्रवाल सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।
इधर रैली को समर्थन देने में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, संगठन मंत्री संदीप सक्सेना, ग्रामीण इकाई महामंत्री पवन वर्मा, नीरज गुप्ता, सम्मी वीरजी, मोटाहल्दू अध्यक्ष संदीप पांडे, मनीष तिवारी डब्बू सहित पुरुष व्यापारी प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440