कसियालेख राजकीय इंटर कालेज में दो माह तक चले सरल संस्कृत संभाषण शिविर का समापन, 80 छात्रों ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। संस्कृतभारती (sanskrit bharti) नैनीताल द्वारा आयोजित सरल संस्कृत सम्भाषण शिविर (Simple Sanskrit Conversation Camp) का राजकीय इंटर कालेज कसियालेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया है। इस शिविर में 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया। आपकों बताते चले कि उक्त शिविर 2 माह तक आयोजित किया गया। शिविर के अंत में आयोजित परीक्षा में 50 छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा में टॉप 5 छात्रों का चयन किया है, जिसमें प्रथम स्थान निहारिका बिष्ट, द्वितीय हर्षित बिष्ट, तृतीय स्थान कृष्णा बिष्ट, चतुर्थ जगदीश सिंह और पंचम स्थान में दीपांजलि रही। विजय रहे छात्रों को एक-एक बैग विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा तथा नगद धनराशि शिविर शिक्षक डॉ शक्ति प्रसाद उनियाल द्वारा प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें -   गौशाला में मिला युवक का जला हुआ शव, गांव में फैली सनसनी

कार्यक्रम समापन समारोह के अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दीपक मेहता ने कहा कि आज विश्व के लोग संस्कृत और योग की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने अंगेजी भाषा पर तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजी में लिखा कुछ जाता है और उच्चारण कुछ और। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जीआईसी कसियालेख के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह दुमागा ने संस्कृत की महत्ता समझाई और कहा कि अगले वर्ष विद्यालय के सभी छात्र संस्कृत बोलते हुये सुना जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्कृत के बिना कोई भी संस्कार नहीं हो सकता, संस्कृत के विना संस्कार नहीं। कितना भी पैसा वाला व्यक्ति हो वह एक दिन आध्यात्मिक की ओर जरूर आता है और वहां उसे संस्कृत न आने की कमी महसूस होती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्कृतभारती के विभाग संयोजक डॉ शक्ति प्रसाद उनियाल ने संस्कृतभारती संस्था का इतिहास बताया और कहा कि संस्कृतभारती सम्पूर्ण देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी संस्कृत सम्भाषण के वर्ग चलाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में में कई गणमान्य लोग, शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440