बहन कर रही थी राखी बांधने का इंतजार, भाई तो लौटा लेकिन कफन में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रक्षाबंधन त्योहार के दिन हर बहन अपनी भाई की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की कामना करती है। लेकिन नैनीताल जनपद के हल्द्वानी लामाचौड़ क्षेत्र से ठीक पहले रोंगटे खड़े कर देने वाला वाक्या सामने आया। जहां एक बहन अपने भाई का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, भाई तो लौटा लेकिन कफन में। यह देखकर बहन और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। रक्षाबंधन के दिन घर में मातम पसर गया। यह देख हर किसी की आंखे नम हो गयी।
जानकारी के अनुसार लामाचौड़ स्थित कुरियागांव निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर पीसी भट्ट जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर पीसी भट्ट कुरियागांव लामाचौड़ में मकान बनाकर पत्नी पार्वती और 22 वर्षीय इकलौते पुत्र प्रियांशु के साथ रह रहे थे। प्रियांशु की बड़ी बहन नेहा जोशी की ससुराल हल्द्वानी में ही नवाबी रोड पर है। नेहा इकलौते भाई प्रियांशु को राखी बांधने के लिए रविवार शाम ही घर पहुंच गई थी। सोमवार को वह राखी बांधने को सुबह से भाई के आने का इंतजार कर रही थी। तभी प्रियांशु के चार दोस्त उसे बेहोशी की हालत में टेंपो से घर छोड़ गए। उसके मुंह से झाग निकलते व हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में बेस चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीसी भट्ट बताया गया है कि रविवार की सुबह उनका 22 वर्षीय पुत्र प्रियांशु भट्ट अपने एक दोस्त के यहां गया था। शाम छह बजे उसका फोन आया कि वह रात को अपने दोस्तों के वहां रूकने की बात कही थी। पीसी भट्ट द्वारा प्रियांशु के दोस्तों के खिलाफ दी तहरीर के आधार पर मुखानी थाना एसओ भगवान महर ने जांच शुरू कर दी है। इधर सूचना के अस्तपाल में पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बेटे का शव परिजनों को सौंप दिया है।
भाई का बेसब्री का इंतजार कर रही बहन नेहा जोशी की आंखों से आंसू थम ही नहीं रहे। बहन बार-बार यह कह कर रोने लगती कि क्या पता था कि रक्षाबंधन के दिन आओगे, लेकिन इस तरह। रक्षाबंधन से ठीक पहले इस घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया है। परिजनों ने बताया कि प्रियांशु इंटर के बाद आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440