स्मैक की लत ने युवाओं को बनाया तस्कर, 11.87 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Smack addiction made youth smugglers, police arrested with 11.87 grams of smack

समाचार सच, हल्द्वानी/कालाढूंगी। स्मैक की लत को पूरा करने के लिए दो युवकों ने तस्करी का रास्ता अपनाया। इसके लिए वह स्मैक की तस्करी करते थे और स्वयं ही अपनी लत को पूरा करते थे। कालाढूंगी पुलिस ने ऐसी ही दो नवयुवकों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एसपी सिटी हरबंस सिंह के दिशा- निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चेकिंग पर थी इसी दौरान नैनीताल रोड सुमन आनन्द रिसोर्ट के पास से दो नवयुवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आयी जिसके चलते पुलिस ने उनकी तलाशी ली जिसमें स्मैक तस्कर राकेश पुत्र राम निवासी ग्राम गुलजारपुर पनकी को 5.72 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तथा दूसरे व्यक्ति हासिम पुत्र इजरुल निवासी वार्ड न0- 3, को कुल 6.15 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार दोनों नवयुवकों के पास से पकड़ी स्मैक कुल 11.87 ग्राम बताया और उनको गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों नवयुवकों ने बताया कि वह अपनी स्मैक की लत को पूरा करने के लिए स्मैक की तस्करी करते हैं। पुलिस ने कालाढूंगी थाने में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस धारा के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -   मोती बाजार में हैंडीक्राफ्ट्स एम्पोरियम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

गिरफ्तारी टीम में अपर उप निरीक्षक लखविंदर सिंह, उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह, हरजीत सिंह, आरक्षी किशन नाथ, कानि0 स्वरुप सिंह, अखिलेश तिवारी शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440