हल्द्वानी महानगर में उत्तर प्रदेश से लाई गयी करीब 51 लाख की स्मैक हुई बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तरप्रदेश से स्मैक की खेप लेकर सप्लाई देने आए दो तस्करों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। दोनों तस्करों से पुलिस ने 51.82 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 51 लाख रुपए बताई गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ नशाखोरी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से दोनों जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर में उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में स्मैक की खेप लाई जा रही है। पुलिस द्वारा इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एसओजी व टीपीनगर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने बेलबाबा के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम को दो युवक पैदल हल्द्वानी की ओर आते दिखाई दिये। पुलिस की देखकर वे दोनों सकपका गये और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोंनों का पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 51.82 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम शारिक पुत्र मंजूर अली निवासी वार्ड 6, मोहल्ला ठाकुरद्वारा, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली व शाहिद पुत्र रूमाल साह निवासी गौलागेट, टनकपुर रोड, हल्द्वानी बताये हैं।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

यहां बहुउद्देशीय भवन में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने मामला का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि शहर में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 51 लाख बताई जा रही है। डीआईजी ने बताया कि पकड़े गये तस्कर मीरगंज, बरेली निवासी असद से स्मैक लेकर यहां उसे बेचने कार्य करते थे। असद ही उन्हें वाहन से यहां छोड़कर गया। इसके बाद दोनों पैदल हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे। उनका कहना है कि वे दोनों लंबे समय से स्मैक केेेे कारोबार में संलिप्त हैं। इधर डीआईजी ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सफलता प्राप्त करने वाली टीम:
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, कांस्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, अनिल गिरी

रिपोर्ट: अजय चौहान/सुशील शर्मा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440