स्मैक तस्करी नहीं ले रह रही है रूकने का नाम

खबर शेयर करें


पुलिस के हत्थे फिर चढ़ा एक स्मैक का सौदागर

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के एक और सौदागर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के बयान के आधार पर एक अन्य स्मैक तस्कर को भी वांछित किया गया है। पकड़े गये नशे के सौदागर को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। कानून व्यवस्था कायम रखने व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बनभूलपुरा थाना पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच पुलिस को इन्द्रानगर बड़ी रोड में एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता दिखा। जब उसे पूछताछ के लिए पास आने के लिए कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में युवक के पास से 7.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर फईम पुत्र सलीम निवासी सिरौली कला, पुलभट्टा किच्छा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि वह उक्त स्मैक उजाला नगर में रहने वाले सैफ अली नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है और उसे पुड़िया बनाकर महंगे दामों में बेचने का काम करता है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह इन्द्रानगर क्षेत्र में करीब एक माह से स्मैक की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उस व्यक्ति को भी वांछित कर दिया है, जिससे तस्कर स्मैक खरीद कर लाता है। पकड़े गये तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई मनोज पाण्डेय, कांस्टेबल दिलशाद अहमद व अमनदीप सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440