स्मैक सप्लायर को कोतवाली पुलिस ने फरीदाबाद हरियाणा से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। थाना रामनगर पुलिस ने फरार चल रहे स्मैक सप्लायर को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे के अन्तर्गत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रामनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत दर्ज मुकदमे में अभियुक्त भूपेंद्र मेहरा जिसके कब्जे से पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक बरामद करी थी। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक संतोष गोस्वामी फरीदाबाद हरियाणा से लाना प्रकाश में आया था। जिसके बाद उक्त अभियोग में विवेचना के दौरान अभियुक्त संतोष गोस्वामी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट (स्मैक तस्कर को बेचने के साक्ष्य पाए गए) तथा उसके खिलाफ पूर्व में भी मामला पंजीकृत था। जिसमें अभियुक्त संतोष गोस्वामी जो करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था और जिसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी प्रयास किये जा रहे थे। इस बार प्रभारी निरीक्षक के कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी की दिशा- निर्देशन में उप निरीक्षक जोगा सिंह, कां0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ फरीदाबाद हरियाणा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440