3.60 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को दिन प्रतिदिन सफलता मिलती नजर आ रही है। पुलिस आये दिन नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत राजपुरा क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राजपुरा पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है। राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने मंगलवार को क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को 3.60 ग्राम स्मैक के साथ राजपुरा शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पकडे़ गये स्मैक तस्कर ने अपना नाम हरीश कश्यप पुत्र सुरेंद्र कश्यप बताया। उसने बताया कि वह स्मैक को किच्छा व बरेली से सस्ते दामों मे मगाता है और उसे यहा छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं व ऑटो चालकों को महंगे दामों मे बेचकर अधिक मुनाफा कमाता है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440