
समाचार सच, हल्द्वानी। गश्त के दौरान पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। उसे आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। मंडी चौकी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान योगमाया पुरम कॉलोनी के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक को पास आने के लिए कहा तो वह आड़ में छिपने का प्रयास करने लगा। शक होने पर जब पुलिस कर्मियों ने उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें से 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर राम सिंह पुत्र जोगराम सिंह निवासी ग्राम धौराटांडा, भोजीपुरा, बरेली व हाल निवासी धौलाखेड़ा अर्जुनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह फेरी लगाकर अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। वह लंबे समय से इस कारोबार को अंजाम देता चला आ रहा है। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440