भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाकर बेचता था स्मैक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने इस कारोबार की बड़ी मछली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। तस्कर बरेली से लाकर यहां स्मैक बेचता था। पुलिस ने तस्कर को कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Ad Ad

मंडी चौकी पुलिस ने बीती देर शाम चौकिंग के दौरान बरेली रोड में बाइक सवार को रूकने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर बाइक को रोक लिया। चालक की तलाशी लेने पर उसके पास से 21.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर जफर अंसारी पुत्र मोहम्मद उमर निवासी इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा, बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त है। वह बरेली निवासी अजीम नामक सख्श से स्मैक खरीद कर लाता है और यहां पुड़िया बनाकर उसे महंगे दामों में बेचने का काम करता है। इस कार्य के लिए वह बाइक संख्या यूके 04जेड-6307 का प्रयोग करता है। इसके अलावा पुलिस ने पकड़े गये तस्कर से इस कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। पुलिस का कहना है कि इन जानकारियों के आधार पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। जबकि तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी, एसआई दिलवर सिंह भण्डारी, कांस्टेबल घनश्याम आर्या शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   मुखानी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो महिलाएं किया गिरफ्तार
Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440