115 ग्राम चरस के साथ तस्कर पकड़ा, भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के अभियान के अन्तर्गत एक तस्कर को 115 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर पर्वतीय क्षेत्र से भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर यहां बेचने आ रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बरसाती नहर के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दी। जहां पुलिस को एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता दिखा। जो पुलिस को देखकर सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पीछा कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस को एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम किशन सिंह नेगी पुत्र स्व. डूंगर सिंह नेगी निवासी ग्राम पजाना थाना मुक्तेश्वर बताया। तस्कर ने बताया कि वह मुक्तेश्वर के अलग-अलग गांवों से चरस एकत्रित कर यहां बेचने के लिए लाया था।

यह भी पढ़ें -   2024 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण होंगे, जानें किस ग्रहण में लगेगा सूतक

इधर पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल के साथ एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, कांस्टेबल कुंदन कठायत, अशोक रावत, त्रिलोक रौतेला, मोहन जुकारिया, संजय नेगी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440