समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। एक पुरानी मान्यता के अनुसार किसी भी काम से पहले छींक होना अशुभ माना जाता है। आप सुना ही होगा की हमारे समाज में छींक को एक अपशुकन से जोड़कर देखा जाता है। किसी कार्य को शुरू करने से पहले कोई छींक दे, तो यह अशुभता का संकेत है, लेकिन हर बार छींक सुनाई देना अशुभ संकेत नहीं होता है। आइये जानते हैं छींक के शुभ-अशुभ संकेत क्या हैं।
- शकुन शास्त्र के अनुसार, किसी मेहमान के आपके घर से वापस जाते समय यदि कोई छींक दें, तो उसकी यात्रा में मुश्किलें आती हैं। लेकिन यह छींक कोई बच्चे द्वारा होती हैं, तो उसे मंगल यात्रा का संकेत माना जाता है।
- शकुन शास्त्र के अनुसार, आपके घर में किसी मरीज को दवाई लेते समय छींक आ जाए और दवा हाथ से गिर जाए, तो उस रोग का निवारण शीघ्र हो जाता है। ऐसा होने पर रोगी के स्वास्थ्य में जल्दी सुधार आता है।
- शकुन शास्त्र के अनुसार, श्मशान या किसी दुर्घटना वाले स्थल पर छींक होना शुभ माना जाता है।
- अगर आप किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं और उस समय सामने से गाय छींक दे, तो वह कार्य निश्चित रूप से सफल होता है।
- आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं और रास्ते में कुत्ता छींक दे, तो उस काम में बाधा आती है।
- नए वस्त्र पहनते समय कोई छींक दे, तो यह दुगुनी खुशी मिलने का संकेत है।
7.यदि आप कोई सामान खरीद रहे हो और आपको छींक आ जाए,खरीदा गया सामान आपके लिए शुभ होता है।
- यदि नहाते समय आपको छींक आ जाए, तो समझो आपका पूरा दिन बहुत अच्छा बीतने वाला है।
- भोजन से पूर्व छींक सुनाई देना अशुभता का संकेत मानी जाती है। ऐसा होने पर आपको थोड़े समय के बाद ही भोजन करना चाहिए।
- सोने से पूर्व और जागने के तुरंत बाद छींक सुनाई देना अशुभ संकेत है।
- आप किसी काम से खड़े हैं और कोई आपके ठीक सामने छींकता है, तो यह अशुभ संकेत है।
- नए मकान में प्रवेश कर रहे हैं और कोई छींक दे, तो प्रवेश कुछ समय के लिए रोके और मीठा खाकर, जल ग्रहण कर ही प्रवेश करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440